H

बागी बदलेंगे कांग्रेस का सियासी खेल, ये नेता अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे

By: Richa Gupta | Created At: 03 November 2023 10:58 AM


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की वापसी का समय अब समाप्त हो गया है। बीजेपी-कांग्रेस को कई नाराज नेताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया है लेकिन कई नेता हैं जो अभी भी मैदान नें डंटे हुए हैं।

banner
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की वापसी का समय अब समाप्त हो गया है। बीजेपी-कांग्रेस को कई नाराज नेताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया है लेकिन कई नेता हैं जो अभी भी मैदान नें डंटे हुए हैं। बागियों के मैदान में उतरने से कई सीटों पर मुकाबला रोचक हो गया है। कुछ सीटों पर मामला त्रिकोण हो गया है। बीजेपी के जहां कई बागियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं वहीं, कांग्रेस के ज्यादातर बागी मैदान में हैं। बागियों के मैदान में जमे रहने से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

कांग्रेस ने कई सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए

विधानसभा सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कई सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं। जिन नेताओं के टिकट बदल गए हैं वो भी चुनाव मैदान में हैं हालांकि वे अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी के भी कई नेताओं ने नामांकन दाखिल किया था। हालांकि पार्टी के सीनियर नेताओं ने कुछ नाराज नेताओं को मना लिया है।

कांग्रेस के बागी नेता जो अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है-

१.आमिर अकील भोपाल उत्तर

२.नासिर इस्लाम भोपाल उत्तर

३.अंतर सिंह दरबार महू

४.प्रेमचंद गुड्डू आलोट

५.अजय यादव खरगापुर

६.ओपी रघुवंशी सिवनी मालवा

७.शेखर चौधरी गोरेगांव

८.जयकांत सिंह बरगी

९.राजेंद्र सिंह सोलंकी वडनगर