अतिथि विद्वानों को मिलेगी बड़ी सौगात!सीएम ने बुलाई पंचायत, कर सकते है ये बड़ा ऐलान
By: Ramakant Shukla | Created At: 09 September 2023 10:00 AM
इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इससे पहले सरकार हर वर्ग को साधने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में लंबे समय से संघर्ष कर रहे अतिथि विद्वानों के लिए आखिरकार राहत भरी खबर सामने आई है। सीएम शिवराज ने अतिथि विद्वानों की 11 सितंबर को पंचायत बुलाई है। अतिथि विद्वानों को उम्मीद है सरकार उन्हें भी जरूर सौगात देगी।

इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इससे पहले सरकार हर वर्ग को साधने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में लंबे समय से संघर्ष कर रहे अतिथि विद्वानों के लिए आखिरकार राहत भरी खबर सामने आई है। सीएम शिवराज ने अतिथि विद्वानों की 11 सितंबर को पंचायत बुलाई है। अतिथि विद्वानों को उम्मीद है सरकार उन्हें भी जरूर सौगात देगी।
बेसब्री से था इंतजार
सीएम शिवराज मुख्यमंत्री निवास में सोमवार 11 सितंबर को पंचायत बुलाने का ऐलान किया है। प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में विगत 20 सालों से कार्यरत अतिथि विद्वान लंबे समय से नियमितकरण और सेवा शर्तों में सुधार की मांग करते आ रहे थे। अतिथि विद्वानों की इसी मांगों के चलते सीएम ने मुख्यमंत्री आवास में अतिथि विद्वानों एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत अतिथि व्याख्याता की पंचायत आयोजित की है। जिसमें कॉलेज में पढ़ाने वाले अतिथि विद्वानों को प्रदेशभर से बुलाया गया है।