H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रेस क्लब की चुनाव में, रुचिर गर्ग और विनोद वर्मा की फिर एंट्री 17 फरवरी को होना है चुनाव....

By: Shivani Hasti | Created At: 11 February 2024 07:46 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन प्रेस क्लब रायपुर में अध्यक्ष के साथ ही अन्य पदाधिकारियों का चुनाव 17 फरवरी को होना तय हुआ है। रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसायटी, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश पर अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी बीसी साहू ने इस संबंध में निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रेस क्लब रायपुर के इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के एक-एक, संयुक्त सचिव के दो पदों पर चुनाव होना है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है जिसके तहत 17 फरवरी को मतदान होंगे । मतदान के लिए अभी से चुनावी समीकरण बनने लगे हैं, जिसमें परंपरागत पुराने पैनल और सक्रिय लोग तो पीछे हैं लेकिन पिछली सरकार मे सत्ता की भागीदारी संभालने वाले पत्रकारों ने प्रेस क्लब में एंट्री का मोर्चा संभाल लिया है।

Read More: CG NEWS : BJP सरकार आते ही अवैध प्लाटिंग और भू-माफियाओं पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई तेज,इन 146 भू-स्वामियों को नोटिस जारी....

इसके कारण वे प्रेस क्लब की शरण में आना चाहते है। उन्होंने अपने वामपंथी विचारधारा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के पक्ष में दो अध्यक्ष पद के दावेदारों को बैठा दिया है। बताया जाता है कि पिछले सरकार में सक्रियता के चलते कई दिग्गजों ने प्रेस क्लब से अपने आप को दूर रखा था, लेकिन पीछे से संचालन इनके इशारों पर होता रहा, अब प्रेस क्लब चुनाव की घोषणा के बाद उनकी सक्रियता के चर्चे हैं बताया जाता है कि सरकार में अहम पदों मैं रहते हुए मीडिया मैनेजमेंट और पत्रकारों को मैनेज करने के बड़े गेम को अंजाम देने वाले पत्रकार एक बार फिर सक्रिय हो गए है। सरकार जाने के बाद इन पत्रकारों ने नए पैनल के जरिए प्रेस क्लब में प्रवेश की रणनीति बनाई है। कम्युनिस्ट विचारधारा को पत्रकारिता में फलने फूलने के लिए इन लोगों का प्रेस क्लब जैसी वैचारिक संस्थानों पर कब्जा जमाने की मंशा है। जबकि पिछले 5 साल, नियम विरुद्ध एक कार्यकारिणी के संचालक को इनका अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा।