H

यूपी में बीजेपी ने अपने 13 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान

By: Ramakant Shukla | Created At: 24 March 2024 05:00 PM


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की सूची रविवार को बीजेपी ने जारी कर दी। शनिवार को बीजेपी के दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में मंथन होने के बाद अब पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले शनिवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की सूची रविवार को बीजेपी ने जारी कर दी। शनिवार को बीजेपी के दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में मंथन होने के बाद अब पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले शनिवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। भारतीय जनता पार्टी ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनूप वाल्मिकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य और बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही बीजेपी ने पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बारांबकी से राजरानी रावत और बहराईच से अरविंद गोंड को प्रत्याशी बनाया गया है।