H

छिंदवाड़ा महापौर ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम डॉ. मोहन यादव और वीडी शर्मा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 01 April 2024 04:18 AM


लोकसभा चुनाव से पहले एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में एक बार फिर बीजेपी ने बड़ी सेंधमारी की है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के बीच दल बदल का खेल भी जारी है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होगा। इसमें छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र भी शामिल है।

आहाके ने बीजेपी का दामन थाम लिया है

लोकसभा चुनाव से पहले एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में एक बार फिर बीजेपी ने बड़ी सेंधमारी की है। कांग्रेस विधायक के बाद अब महापौर विक्रम आहाके ने आज यानी की सोमवार को सुबह सीएम हाउस में बीजेपी का दामन थाम लिया है।

आहाके को सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

आज सुबह सीएम हाउस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहाके को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। आपको बता दें कि, आहाके पूर्व सीएम कमलनाथ व कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं। ऐसे में महापौर का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस और कमलनाथ दोनों को बड़ा झटका माना जा रहा है।