H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

सनातन को समाप्त करने वाले पहले घोड़े और ऊंट पर आते थे, अब सभा और सदन में आते है - कवि कुमार विश्वास

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 16 September 2023 03:56 PM


कवि कुमार विश्वास ने कहा कि, जिन्हे भी इतिहास को थोड़ा भी ज्ञान है, वह ऐसी बात से विचलित नहीं हो सकते है।

banner
बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा रामचरित मानस की तुलना पोटेशियम सायनाइड से किए जाने पर कवि कुमार विश्वास ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, जिन्हे भी इतिहास को थोड़ा भी ज्ञान है, वह ऐसी बात से विचलित नहीं हो सकते है। ऐसे बयानों से राजनेता विचलित हो सकते है, क्योंकि दोनो पक्षों के नेताओं को अपने -अपने वोट बैंक की चिंता है।

ऐसे लोगों से विचलित नही होना चाहिए - कुमार विश्वास

कवि कुमार विश्वास ने कहा कि, हमारे देश में अनेकों प्रकार की सभ्यताएं आई और विध्वंस किया, मूर्तियों को तोड़ का चली गई। उसके बाद भी एक विचार, एक पद्धति और एक संस्कार उसी संजविनी के साथ पूरे विश्व में स्थापित है, तो निश्चित तौर पर उसके अंदर ईश्वर का अमृत तत्व है। मैं आनंद से मुस्कुराते हुए ऐसे लोगो को देखता हूं कि, एक ऐसी फौज जो पहले घोड़े और ऊंट पर चढ़कर आती रही है और आजकल वह सभा और सदन में चढ़कर आ रही है। ऐसे लोगों से विचलित नही होना चाहिए और उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

सनातन हमारी मां और पिता है - अभिलिप्सा पंडा

हर -हर शंभू गीत से फेम पाने वाली गायिका अभिलिप्सा पंडा ने सनातन पर हो रहे बयानबाजी को लेकर कहा कि कुछ लोग अपने ही लोगो पर गुस्सा है और अपने गुस्से को जाहिर कर रहे है। जो क्षुब्त और दुःखी है वह अपने मन के भाव को प्रगट कर रहे है। समय के साथ उन्हें धीरे -धीरे समझ आ जाएगी की, जो वह कह रहे है वह गलत हो। सनातन हमारा मां और पिता है, सनातन ने हमे बनाया है और हम सनातन से ही चलते है। भले लोग गालियां देते हो लेकिन एक दिन सनातन की पनाह में ही आएंगे और शांत हो जाएंगे।