विपक्षी अलाइंस ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A) के घटक दलों के नेताओं की आज मुंबई में मीटिंग होने जा रही है। दो दिवसीय इस बैठक इस मोर्चे के पदाधिकारियों एवं समन्वय समिति, साझा न्यूनतम कार्यक्रम और आगे की रणनीति समेत कई बिंदुओं पर सहमति बनाने के मकसद से चर्चा होने की संभावना है। दो दिवसीय इस मीटिंग में कई बड़े फैसले होने के संकेत मिल रहे हैं। इस मीटिंग में जहां इंडिया अलायंस का लोगो जारी किया जाएगा तो वहीं संयोजक जैसे पद की भी घोषणा की जा सकती है। देश की वित्तीय राजधानी के एक पंचसितारा होटल में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली इस बैठक में इस बार कुल 28 दल हिस्सा लेंगे जो बेंगलुरु में हुई पिछली बैठक के मुकाबले दो अधिक होंगे।
राहुल गांधी का रोड शो
मिली जानकारी के मुताबिक, 1 सितंबर को गठबंधन की बैठक के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी होटल ग्रैंड हयात से पार्टी कार्यालय तक रोड शो करेंगे। मुंबई में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में सोनिया गांधी भी हिस्सा लेंगी।
CPI महासचिव डी. राजा बोले
वहीं मुंबई पहुंचे CPI महासचिव डी. राजा ने कहा- “पटना बैठक के दौरान हम सभी ने एक साथ लड़ने और बीजेपी को हराने के अपने साझा संकल्प की घोषणा की, बेंगलुरु एक कदम आगे था। इंडिया नाम के साथ एक गठबंधन बनाया गया। अब मुंबई बैठक भी एक कदम आगे होना चाहिए। हमें बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों को एकजुट करना होगा।”
अब हमारे पास 28 पार्टियां
गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा- जब हमारी पहली बैठक पटना में हुई थी, तो हमें विस्तृत जानकारी नहीं थी कि गठबंधन का नाम क्या होगा। पटना में 16 पार्टियां थीं तो बेंगलुरु बैठक में यह संख्या बढ़कर 26 हो गई और अब हमारे पास 28 पार्टियां हैं। धीरे-धीरे बीजेपी के साथ वाली सभी पार्टियां इस भारतीय गठबंधन के तहत आ जाएंगी।
ये पार्टियां और ये नेता हो सकते हैं शामिल-
उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत, शिव सेना UBT
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, CONGRESS
ममता बनर्जी, डेरेक ओ’ब्रायन, अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस (TMC)
एमके स्टालिन, टीआर बालू द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)
अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा, आम आदमी पार्टी (AAP)
नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय कुमार सिंह, जनता दल (यूनाइटेड)
लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा, संजय यादव, राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
हेमंत सोरेन, अभिषेक प्रसाद, सुनील कुमार श्रीवास्तव, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)
शरद पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)
अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, किरणमय नंदा, अबू आजमी, समाजवादी पार्टी (SP)
जयंत सिंह चौधरी, शाहिद सिद्दीकी, राष्ट्रीय लोक दल (RLD)
कृष्णा पटेल, पंकज निरंजन, अपना दल (कामेरवाड़ी)
फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी)
महबूबा मुफ्ती, इल्तिजा मुफ्ती, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)
सीताराम येचुरी, अशोक धवले, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
डी राजा, बिनॉय विश्वम, भालचंद्र कांगो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI)
मनोज भट्टाचार्य, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)
जी देवराजन, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
वाइको सांसद मरुमलार्ची द्रविया मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)
थोल थिरुमावलवन, एम दयालन, डी रविकुमार, विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके)
ईश्वरन रामासामी, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (KMDK)
दीपांकर भट्टाचार्य, वी अरुण कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी – लेनिनवादी) लिबरेशन
एमएच जवाहिरुल्लाह, मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके)
कादर मोहिदीन, पीके कुन्हालीकुट्टी, सैयद सादिक अली शिहाब थंगल, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल)
जोस के, मणि केरल कांग्रेस (एम)
पीसी थॉमस, केरल कांग्रेस – जे
जयंत पाटिल, पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया
Read More: केंद्र सरकार के 200 रु गैस सिलेंडर सस्ता करने पर खड़गे ने साधा निशाना, कहा- जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बटने