H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के कोड़ातराई का दौरा करेंगे. यहां आम सभा को संबोधित करेंगे कई, परियोजनाओं राष्ट्र को समर्पित करेंगे

By: Shivani Hasti | Created At: 14 September 2023 11:03 AM


banner
PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 दिन के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरा बन रहा है।रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में 14 सितंबर को दोपहर 2:50 बजे प्रधानमंत्री का आगमन होगा. पीएम मोदी रायगढ़ के जिंदल एयरस्ट्रीप पर लैंड करेंगे. इसके बाद सीधे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल कोड़ातराई जाएंगे.जहां 3 बजे हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम होगा. इसके बाद वहीं पर 3: 25 बजे से पीएम मोदी की बड़ी आम सभा होगी गुरुवार दोपहर मध्य प्रदेश से सीधे पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला पहुंचेंगे रायगढ़ में पीएम मोदी की विशाल जनसभा की तैयारी में बीजेपी की पूरी टीम जुट गई है। लाखों लोगों की भीड़ जुटाने की भी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा बिलासपुर संभागके 24 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की नज़र है क्योंकि 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बिलासपुर संभाग में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

कई परियोजनाओं राष्ट्र को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान लगभग 6,350 करोड़ रुपए की रेल क्षेत्र की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का भी शिलान्यास करेंगे। ‘प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ के तहत कुल 210 करोड़ रुपये की लागत से दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा।

पीएम मोदी के सभा मे बारिश की टेंशन< h2> पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले मौसम विभाग ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। क्योंकि बुधवार शाम से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है इसके अलावा अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे रायगढ़ जिला भी शामिल है। इसके अनुसार रायगढ़ में भी कल भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने वॉटरप्रूफ डोम लगाया है।

Read More: स्वास्थ कर्मियों की हड़ताल खत्म : हेल्थ फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बघेल से की मुलाकात, विभिन्न मांगों के संबंध में सौंपा ज्ञापन