H

CG NEWS : छत्‍तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में होगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी....

By: Shivani Hasti | Created At: 21 March 2024 06:14 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर । छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। पूरे प्रदेशभर में बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया है। वहीं तेज धूप और भारी गर्मी गायब हो गई है। प्रदेश में नमी हवाओं के आगमन से ठंडकता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 14 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि एक चक्रवती परिसंचरण पश्चिम विदर्भ और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है एक ट्रफ हवा का विच्छेदन दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से लेकर पश्चिम विदर्भ और आसपास के क्षेत्र में उपरोक्त चक्रवर्ती परिसंचरण तक औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम को मिजाज बदला हुआ है। वहीं प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्जापत और अंधड़ चलने की संभावना है।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में आज नितिन नबीन और सचिन पायलेट होंगे आमने सामने....