यूपी के सीएम योगी ने श्रीनाथ मंदिर में की पूजा, कहा- ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक गर्व से कहते हैं कि हिंदू हूं
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 14 September 2023 10:28 AM
सीएम योगी ने कहा कि, कुछ लोग भारत की विरासत को अपमानित कर रहे है। भारत को महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर के दौरे पर है। यहां पर सीएम योगी ने 40 फीट के ध्वज स्तंभ का अनावरण किया। इसके साथ ही श्रीनाथ मंदिर में सीएम योगी ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद नाथ संप्रदाय के लोगों ने सीएम से मुलाकात की। इस दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है।
कुछ लोग भारत में सनातन को कोस रहे हैं
सीएम योगी ने कहा कि, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक गर्व से कहते हैं कि, मैं हिंदू हूं। सनातन धर्म में सेवा ही धर्म है। ब्रिटेन आज हमसे अर्थव्यवस्था में पीछे है। इसके अलावा आगे सीएम योगी ने विपक्षी गठबंधन के नेताओं के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि, कुछ लोग भारत में सनातन को कोस रहे हैं। भारत के सिद्धांत पर प्रहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि,भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मान बढ़ा
शिवाजी महाराज को लेकर सीएम योगी ने कहा कि, शिवाजी महाराज ने हिंदवी साम्राज्य की स्थापना की थी। शिवाजी के नाम से आगरा में म्यूजियम बना रहे। उन्होंने आगे कहा कि, आगरा में समाजवादी पार्टी की सरकार मुगल म्यूजियम बना रही थी। पीएम की तारीफ करते करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मान बढ़ा। कुछ लोग भारत की विरासत को अपमानित कर रहे है। भारत को महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता है।