H

गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर एंबुलेंस,दवाईया रखने के निर्देश, प्राधिकार पत्रधारी को ही मिलेगा प्रवेश

By: Sanjay Purohit | Created At: 28 May 2024 07:46 AM


मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियां व जरूरी व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन कर लें।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून होगी। प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए 52 जिलों में स्ट्रॉग रूम बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 4 जून को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। इसको लेकर सोमवार को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इसमें मुख्य निर्वाचन (मध्य प्रदेश) पदाधिकारी अनुपम राजन सहित प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी शामिल हुए।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियां व जरूरी व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन कर लें। मतगणना स्थल की सुरक्षा, मतगणना परिसर में प्रवेश, गर्मी को देखते हुए एम्बुलेंस, दवाइयां, फायर ब्रिगेड, मतगणना सूचनाओं का चक्रवार आदान-प्रदान, स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक ईवीएम को लाने, ले-जाने, पोस्टल बैलेट की गणना आदि सभी व्यवस्थाएं अपनी निगरानी में कराएं।

प्रवेश पत्र धारी को ही मिलेगी अनुमति

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतगणना केंद्र में प्रवेश की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। मतगणना केंद्र में केवल प्रवेश के लिए प्राधिकार पत्रधारी अधिकारियों, कर्मचारियों, मतगणना एजेंट, पत्रकारों व सुरक्षा कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। मतगणना केंद्र परिसर के बाहर भीड़ के प्रबंधन के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं करें। उन्होंने कहा कि परिसर के बाहर व अंदर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए।