H

कमलनाथ अरबपति सेठ, उद्योगपति हैं- उनके लिए राजनीति रोजगार - सीएम शिवराज सिंह

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 29 October 2023 01:51 PM


कमलनाथ जी भी कुछ भी कहते ही रहते हैं। कहते हैं कि, भाजपा को बेरोजगार कर दो। अरे हमारे लिए राजनीति कोई रोजगार का माध्यम थोड़ी है।

banner
एमपी चुनाव में अब कुछ दिन ही बचे हैं। सभी दलों ने चुनावी रण में अपने उम्मीदवार उतार दिए है। वहीं ये प्रत्याशी जनता के बीच जा कर अपने लिए वोट मांग रहे है। इसके साथ ही नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इसी क्रम में राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ व कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है।

हम रोजगार के लिए राजनीति नहीं करते हैं

सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, अरबपति सेठ,उद्योगपति हैं- उनके लिए राजनीति रोजगार है। कमलनाथ जी भी कुछ भी कहते ही रहते हैं। कहते हैं कि, भाजपा को बेरोजगार कर दो। अरे हमारे लिए राजनीति कोई रोजगार का माध्यम थोड़ी है। राजनीति हमारा धंधा नहीं है। कमलनाथ जी। हम रोजगार के लिए राजनीति नहीं करते हैं । रोजगार के लिए राजनीति करते होंगे तो आप करते होंगे।

आप कॉर्पोरेट जगत से आते हैं

उन्होंने आगे कहा कि, आप कॉर्पोरेट जगत से आते हैं। आप अरबपति हैं। आप सेठ हैं। आपका काम करने का स्टाइल अलग है। जनता से आपको कोई लेना-देना नहीं है। आप गाँव में नहीं गए कभी गाँव की गलियां, खेत, खेत की पगडंडियां, जनता से आपका कोई वास्ता नहीं, अरे प्राकृतिक आपदा भी आती है, तो कहते हैं मैं वहां नहीं जाता और मैं अगर जाता था , तो कहते थे ये टूरिज़म कर रहें हैं , ओला टूरिज़म, इस तरह की तो ये बात करते हैं, ये राजनीति रोजगार का माध्यम, आपके लिए होगी , भारतीय जनता पार्टी के लिए ये सेवा का साधन है, हम सेवा के लिए राजनीति करते हैं ।