अखिलेश यादव ने कहा कि, पीडीए के बिना गठबंधन पूरा नहीं हो सकता है और कांग्रेस ने छोटे दलों को साथ लेकर चलने का मौका खो दिया है।
MP Election 2023: MP में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने अंतिम दौर पर है, 15 नवंबर को प्रचार अभियान थम जाएगा, वहीं 17 तारीख को वोट डाले जाएंगे। सभी दलों के शीर्ष नेता लगातार प्रदेश के दौरे पर है और अपने उम्मीदवार के पक्ष में जनसभाएं व रैलियां कर जनता से मतदान की अपली कर रहे हैं। वहीं इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के तिवरी गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने जिले में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
एमपी में समाजवादी पार्टी दूसरा विकल्प
इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश में विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। पूर्व सीएम यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, इस बार पिछली बार के अपेक्षा ज्यादा वोट पार्टी को मिलने वाला है। तिवरी मैदान पर अखिलेश यादव ने आमसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी कांग्रेस के ऊपर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश ने लिया कांग्रेस को आड़े हाथ
सपा अध्यक्ष ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कहा कि, पीडीए के बिना गठबंधन पूरा नहीं हो सकता है और कांग्रेस ने छोटे दलों को साथ लेकर चलने का मौका खो दिया है। उन्होंने कहा कि, पीडीए की ताकत बीजेपी को दिल्ली से हटाने में काम करेगी। यूपी के सीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक (पीडीए) ही इस देश को बीजेपी से बचा सकते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि, जो जातिगत जनगणना कराएगा, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देगा, हम उसके साथ जा सकते हैं।