टिकट के दावेदारों को लेकर कांग्रेस की रायशुमारी का काम लगभग पूरा
By: Ramakant Shukla | Created At: 05 September 2023 10:25 AM
एमपी विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों को लेकर कांग्रेस की रायशुमारी का काम लगभग पूरा हो गया है। तीन दिन तक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने सदस्यों के साथ मिलकर ब्लाक से लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों से अलग-अलग चर्चा की

एमपी मध्यीप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों को लेकर कांग्रेस की रायशुमारी का काम लगभग पूरा हो गया है। तीन दिन तक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने सदस्यों के साथ मिलकर ब्लाक से लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों से अलग-अलग चर्चा की
विधायक, पूर्व विधायक और ब्लॉक अध्यक्षों से चर्चा
विधायकों ने कही ये बात
सूत्रों के अनुसार अधिकतर विधायकों ने बताया कि जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को फिर मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। भाजपा सरकार के विरुद्ध माहौल बन चुका है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो घोषणाएं कर रहे हैं, उनका खास असर नहीं हो रहा है। हमने जो वचन दिए हैं, वे प्रभावी हैं और उन्हें नीचे तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
अधिकतर पूर्व विधायक टिकट चाहते हैं
वहीं, अधिकतर पूर्व विधायकों ने टिकट की दावेदारी जताई और कहा कि पिछली बार ही हमें प्रत्याशी बना दिया जाता तो जीत जाते। इस बार भी पार्टी यदि प्रत्याशी बनाती है तो जीतकर आएंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने सभी को एक बात स्पष्ट कर दी कि चुनाव कांग्रेस लड़ेगी, इसलिए प्रत्याशी कोई भी हो, सबको मिलकर काम करना है। वहीं, ब्लाक अध्यक्षों से कहा गया कि आप जिसे दावेदार के रूप में देख रहे हैं, उसका नाम सीलबंद लिफाफे में दे दें पर यह ध्यान रहे कि मिल-जुलकर नाम मत देना क्योंकि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है।
सुरजेवाला ने बुधवार को बुलाई चुनाव समिति की बैठक
उधर, प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला ने बुधवार को चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। इसमें चुनाव अभियान के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दे और आगामी कार्यक्रमों पर विचार किया जाएगा। सभी जिला अध्यक्षों को 15 सितंबर तक घर-घर संपर्क चलाने का कार्यक्रम दिया गया है। सात सितंबर को पूरे प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे।