H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा सुपर फोर का आखिरी मुकाबला, मैच में बारिश होने की संभावना

By: TISHA GUPTA | Created At: 15 September 2023 03:07 PM


भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है।

banner
भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं बांग्लादेश की टीम फाइनल से बाहर है। भारत का फाइनल में श्रीलंका से मुकाबला होगा। इससे पहले बांग्लादेश से मैच है। यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है। मौसम विभाग के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान बारिश हो सकती है।

दोपहर 3 बजे से शुरू होगा मुकाबला

भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 3 बजे बारिश हो सकती है। वहीं इसके बाद शाम 5 बजे से 8 बजे तक बारिश की कम संभावना है। लेकिन 8 बजे के बाद फिर से बारिश की शुरुआत हो सकती है। कोलंबो में सुबह 10 बजे के करीब आसमान साफ था और हल्की धूप भी थी। लेकिन इसके बाद बादल आ सकते हैं। अगर मैच से पहले बारिश हुई तो टॉस में देरी हो सकती है।

टीम इंडिया पल्यिंग 11 में कर सकती है बदलाव

गौरतलब है कि टीम इंडिया इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है। वहीं शार्दुल ठाकुर या अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। टीम इंडिया मोहम्मद शमी और तिलक वर्मा को भी आजमा सकती है। भारतीय टीम के पास बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का यह अच्छा मौका है।

भारत-बांग्लादेश मैच के लिए संभावित प्लेयिंग 11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा/हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। बांग्लादेश- मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद नईम/तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।

Read More: जल्द मैदान पर वापसी करेंगे श्रेयस अय्यर, चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे पिछला मैच