H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

भिंड जिले में थानेदारों की तैनाती को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र

By: Richa Gupta | Created At: 12 September 2023 08:44 AM


गोविंद सिंह ने भिंड जिले में थानेदारों की तैनाती को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। इस पत्र में गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि लहार, मेहगांव और अटेर में मंत्रियों के हिसाब से थानेदारों की तैनाती की गई है।

banner
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भिंड जिले में थानेदारों की तैनाती को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। इस पत्र में गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि लहार, मेहगांव और अटेर में मंत्रियों के हिसाब से थानेदारों की तैनाती की गई है। लहार में अधिकतर थानेदार ब्राह्मण समाज के हैं। मेहगांव और अटेर में दोनों मंत्रियों ने ठाकुर समाज के थानेदारों की नियुक्ति करवाई है। मेहगांव से ओपीएस भदौरिया और अटेर अरविंद भदोरिया विधायक हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से थानेदारों को जिम्मेदारी दी गई है उससे निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है।

नवंबर-दिसम्बर 2023 में विधानसभा चुनाव होना

गोविंद सिंह ने पत्र में लिखा है कि भिंड एसपी मनीष खत्री द्वारा जिले में पूरे तरीके से भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर थाना प्रभारियों की पदस्थाना कर दी है। आगामी माह नवंबर-दिसम्बर 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। भिंड जिले की राजनीति में ब्राम्हण और राजपूत समेत सभी जातियों के अधिकांश मतदाता अपनी जाति के प्रत्याशियों को मतदान करते हैं।

थाना प्रभारियों की रिश्तेदारी बीजेपी के स्थानीय नेताओं से- गोविंद सिंह

आगे उन्होंने लिखा कि, लहार विधानसभा के अधिकांश थानों में ब्राम्हण समाज के थाना प्रभारियों की पदस्थाना की गई है। तथा ज्यादातर थाना प्रभारियों की रिश्तेदारी बीजेपी के स्थानीय नेताओं से है। और उन्हीं नेताओं के कहने पर पदस्थापना की गई है। इसी प्रकार मेहगांव और अटेर में सत्तादल पार्टी के मंत्री आगामी चुनाव में संभावित उम्मीदवार होंगे और इन दोनों मंत्रियों के क्षेत्र में उनकी जाति के ही लगभग सभी थानों में थाना प्रभारियों की पदस्थाना करके यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके रहते भिंड जिले में आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष रुप से होना संभव नहीं है।