H

BJP की घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक, 2047 तक 'विकसित भारत' के रोडमैप पर चर्चा

By: Ramakant Shukla | Created At: 01 April 2024 01:25 PM


लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही तमाम राजनीतिक दलों में घोषणा पत्र को लेकर कवायद तेज हो गई है। भाजपा ने 30 मार्च को चुनाव घोषणा पत्र समिति का एलान किया था, जिसके अध्यक्ष भाजपा नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं। सोमवार को भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक हुई, जिसमें 'विकसित भारत' एजेंडे का रोडमैप केंद्र में रहा।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही तमाम राजनीतिक दलों में घोषणा पत्र को लेकर कवायद तेज हो गई है। भाजपा ने 30 मार्च को चुनाव घोषणा पत्र समिति का एलान किया था, जिसके अध्यक्ष भाजपा नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं। सोमवार को भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक हुई, जिसमें 'विकसित भारत' एजेंडे का रोडमैप केंद्र में रहा।

बैठक में विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा- गोयल

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों से कहा कि बैठक में 2047 तक विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा की गई।

पिछली बार भी राजनाथ सिंह ने ही संभाली थी कमान

गौरतलब है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 20 सदस्यों वाली मैनिफेस्टो कमेटी बनाई थी। तब उसकी कमान राजनाथ सिंह को ही सौंपी गई थी। इस बार भी उन्हें ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कहा जा रहा है कि भाजपा अप्रैल के दूसरे हफ्ते में घोषणा पत्र जारी करने की योजना बना रही है।