H

Rajasthan News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का एक्सीडेंट, दौसा में कार के सामने आ गई थी नील गाय

By: payal trivedi | Created At: 06 June 2024 04:30 AM


राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बुधवार रात करीब 10:15 बजे दौसा के भांडारेज के पास एक्सीडेंट हो गया।

bannerAds Img
Dausa: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Rajasthan News) का बुधवार रात करीब 10:15 बजे दौसा के भांडारेज के पास एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार के सामने नील गाय आ गई। नील गाय जूली की कार के साइड में टकराई। कार के एयरबैग खुल गए। बताया जा रहा है कि जूली के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। उनको दौसा के जिला अस्पताल में ले जाया गया।

ये नेता पहुंचे अस्पताल

सूचना मिलने पर दौसा के नवनिर्वाचित सांसद मुरारी लाल मीणा अस्पताल पहुंच गए। बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव और दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार भी अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार, शाम को अलवर में फूल बाग पैलेस में मीटिंग के बाद टीकाराम जूली जयपुर के लिए निकले थे। उनके साथ कांग्रेस के एक-दो नेता भी थे। दौसा के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक घंटे तक जूली का इलाज चला। उनके बाएं हाथ पर प्लास्टर बांधा गया है। इसके बाद रात करीब 11:30 बजे वे पूर्व विधायक बलजीत यादव और अपने स्टाफ के साथ दूसरी कार में जयपुर के लिए रवाना हो गए।

जूली की हालत सामान्य

दौसा के सदर थाना इंचार्ज सोहनलाल (Rajasthan News) ने बताया- नेता प्रतिपक्ष के एक्सीडेंट की सूचना पर ड्यूटी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कार सवार घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। टीकाराम जूली की हालत सामान्य है। नील गाय के कारण एक्सीडेंट की जानकारी मिली है।