H

लोकसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस नेता नकुलनाथ बोले - भले ही हारा हूं, लेकिन कहीं नहीं जाऊंगा...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 06 June 2024 06:12 AM


भारतीय जनता पार्टी के बंटी विवेक साहू ने कांग्रेस के नकुलनाथ को लोकसभा चुनाव में 1 लाख 13 हजार 618 वोटों से परास्त किया है।

bannerAds Img
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बुधवार को छिंदवाड़ा के एक होटल में स्थानीय कांग्रेस नेताओं की बैठक ली। इस बैठक में कमलनाथ एवं लोकसभा चुनाव 2024 हारे कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधन किया। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि, छिंदवाड़ा के इतिहास में ऐसा चुनाव आप सभी ने कभी नहीं देखा होगा। किन्तु आपने पूरी ताकत से परिवार की भांति यह लड़ाई लड़ी। हमारा और आपका 45 वर्षों का रिश्ता है। ये राजनीतिक रिश्ता नहीं है। परिवारिक रिश्ता है।

मैं आपना बोरिया-बिस्तर बांधकर कहीं नहीं जा रहा हूं

कांग्रेस के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने आगे कहा है कि, हार की वजह कुछ भी हो। मुझे उसकी परवाह नहीं है। हम समीक्षा अवश्य करेंगे। उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि, मैं भले ही हारा हूं किन्तु अपने बोरिया-बिस्तर बांधकर कहीं नहीं जा रहा हूं। न ही कमलनाथ जी भाग रहे हैं और न ही मैं भाग रहा हूं। अंत तक आपके साथ रहूंगा।

छिंदवाड़ा की जनता ने मुझे विदा किया

वहीं, छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलनाथ ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे दिल्ली जाना था। किन्तु मैं आपके बीच धन्यवाद देने आया हूं और यह बोलने के लिए कि, हमारा संबंध हमेशा बना रहे। छिंदवाड़ा की जनता ने मुझे विदा किया। मैं ये विदाई स्वीकार करता हूं, किन्तु मेरा आप सबसे संबंध है। हम मिलकर फ़िर से कांग्रेस का झंडा उठाकर उसके नीचे काम करेंगे।

बंटी साहू ने नकुलनाथ को हराया

आपको बता दें कि, पूर्व सीएम कमलनाथ आज भोपाल से छिंदवाड़ा पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव में हार के बाद स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं संग बैठक करके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के बंटी विवेक साहू ने कांग्रेस के नकुलनाथ को 1 लाख 13 हजार 618 वोटों से परास्त कर दिया था।