H

दिल्ली में पानी की बर्बादी पर 2000 रुपए का कटेगा चालान, दिल्ली जल बोर्ड ने 200 टीमें तैनात की

By: Sanjay Purohit | Created At: 29 May 2024 09:32 AM


राजधानी दिल्ली में पानी की बर्बादी को लेकर दिल्ली जल बोर्ड सख्त हो गया है। लोग अगर पानी बर्बाद करते हुए पाए गए तो 2000 रुपए का चालान काटा जाएगा। दिल्ली जल बोर्ड ने लगभग 200 टीमें तैनात की है।

bannerAds Img
राजधानी दिल्ली में पानी की बर्बादी को लेकर दिल्ली जल बोर्ड सख्त हो गया है। लोग अगर पानी बर्बाद करते हुए पाए गए तो 2000 रुपए का चालान काटा जाएगा। दिल्ली जल बोर्ड ने लगभग 200 टीमें तैनात की है। आम आदमी पार्टी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के बीच जल संकट से निपटने के लिए तत्काल कदम उठा रही है।

दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिश ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल बोर्ड के सीईओ को निर्देश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक, ''पाइप के जरिए गाड़ी धोना, पानी के टैंक का ओवरफ्लो होना और घरेलू पानी के कनेक्शंस के जरिए कमर्शियल प्रयोग करना या फिर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर इस्तेमाल करना पानी की बर्बादी माना जाएगा। पानी बर्बाद करने वाले पर 2000 रुपए जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।''