H

मेघालय में शुरू हुआ भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास 'शक्ति'

By: Sanjay Purohit | Created At: 14 May 2024 10:29 AM


भारत और फ्रांस के बीच 'व्यायाम शक्ति' का सातवां एडिशन उप-पारंपरिक परिदृश्य में मल्टी-डोमेन ऑपरेशन करने के लिए दोनों पक्षों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को मेघालय में शुरू हुआ।

bannerAds Img
भारत और फ्रांस के बीच 'व्यायाम शक्ति' का सातवां एडिशन उप-पारंपरिक परिदृश्य में मल्टी-डोमेन ऑपरेशन करने के लिए दोनों पक्षों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को मेघालय में शुरू हुआ। इसका मकसद दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाना और उनके द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 13-26 मई तक आयोजित होने वाला अभ्यास शक्ति, दोनों पक्षों को संयुक्त अभियान चलाने की रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम बनाएगा। अभ्यास का सातवां एडिशन सोमवार को मेघालय में पूर्ण रूप से विकसित और आधुनिक विदेशी प्रशिक्षण नोड, उमरोई में शुरू हुआ।