H

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल के निवास पर पहुंचे लोग, पुलिस पर मनमानी करने का लगाया आरोप

By: Sanjay Purohit | Created At: 28 May 2024 09:38 AM


उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के विधानसभा क्षेत्र में पुलिस की मनमानी से जनता त्रस्त हो चुकी है।

bannerAds Img
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के विधानसभा क्षेत्र में पुलिस की मनमानी से जनता त्रस्त हो चुकी है। ऐसे ही कुछ फरियादी अपनी तकलीफ लेकर उपमुख्यमंत्री के बंगले पहुंचे। फरियादियों का कहना है कि पुलिस का अपराधियों को संरक्षण है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस माल बरामद करने के बाद फरियादियों को सामान भी नही लोटा रही है। साथ ही इस तरीके का व्यवहार किया जाता है कि वह दोबारा कंप्लेंट लिखने जाते ही नहीं।

इन फरियादियों के आवेदन पर उपमुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से ऐसे पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जो भोली भाली जनता के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान प्रमिला शुक्ला ने बताया कि उनकी ड्यूटी चुनाव में लगी हुई थी ,इस दौरान घर पर चोरी की वारदात हो गई।

प्रमिला शुक्ला का कहना है कि चोर पकड़ा गया है और उनका सामान भी बरामद हुआ है लेकिन उनको सामान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मैं भीषण गर्मी में रीवा से यहां तक आई हूं और डिप्टी सीएम से मुलाकात की है। डिप्टी सीएम ने फोन किया है और मुझे आश्वासन भी दिया है कि आपका सामान मिल जाएगा।