H

फिलीपींस के मिंडानाओ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.9 मापी गई

By: Richa Gupta | Created At: 17 November 2023 03:16 PM


फिलीपींस के मिंडानाओ में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 6.9 मापी गई है।

banner
फिलीपींस के मिंडानाओ में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 6.9 मापी गई है। साथ ही बताया जा रहा है कि भूकंप की गहराई स्तह से करीब 10 किमी. नीचे थी। अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान होने की खबर नहीं है।

सुनामी को लेकर कोई आशंका नहीं जताई गई

भूकंप के झटकों के बाद फिलहाल सुनामी को लेकर कोई आशंका नहीं जताई गई है। हालांकि, देश की एक भूकंप विज्ञान एजेंसी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि अपतटीय भूकंप से नुकसान और आफ्टरशॉक की आशंका है। दक्षिणी फिलीपींस के सारंगानी और दक्षिण कोटाबेटो प्रांतों में तीव्रता 8 महसूस की गई।

क्यो आता है भूकंप

पृथ्वी के अंदर टेक्टॉनिक प्लेटों के आपस में टकराने की वजह से भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स मौजूद होती हैं, जो हमेशा घूमती रहती है। लेकिन जब कभी ये प्लेटें आपस में टकराती है तो एक फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है, जिससे प्लेटों के सतह के कोने मुड़ जाते हैं और वहां दबाव बनता है। इसकी वजह से प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिससे धरती हिलती है और इसे हम भूकंप कहते हैं