H

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ग्रमी का कहर, तापमान पहुंचा 43 डिग्री के पार

By: Richa Gupta | Created At: 02 May 2024 03:47 AM


मई का महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। रीवा में कल पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया।

bannerAds Img
मई का महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। रीवा में कल पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके अलावा राज्य के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। सबसे ज्यादा तापमान खरगोन में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, राजगढ़ और शाजापुर समेत अन्य जिलों में भीषण गर्मी पड़ सकती है।

मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार मई में मध्य प्रदेश में तापमान 47 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने मई में भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुर कलां, नरसिंहपुर शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, खंडवा में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। बता दें कि बुधवार को सतना में 40.5 डिग्री, रीवा में 40.6 डिग्री, खजुराहो में 40.8 डिग्री, मंडला में 40.8 डिग्री, सीधी-दमोह में 41 डिग्री, खंडवा में 42.1 डिग्री और खरगोन में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

4 मई को बदल सकता है मौसम

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 4 मई को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में फिर गिरावट देखने को मिल सकती है। 5 और 6 मई को भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है।