H

भारी पड़ी विवादित टिप्पणी, हरियाणा महिला आयोग ने सुरजेवाला को भेजा समन

By: Ramakant Shukla | Created At: 04 April 2024 10:59 AM


सांसद हेमा मालिनी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला बुरी तरह से घिरे हुए हैं। भाजपा लगातार सुरजेवाला पर हमलावर है। इस बीच अब हरियाणा महिला आयोग ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस भेजा है। रणदीप सिंह सुरजेवाला को 9 अप्रैल को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

bannerAds Img
सांसद हेमा मालिनी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला बुरी तरह से घिरे हुए हैं। भाजपा लगातार सुरजेवाला पर हमलावर है। इस बीच अब हरियाणा महिला आयोग ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस भेजा है। रणदीप सिंह सुरजेवाला को 9 अप्रैल को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

सुरजेवाला ने सफाई में कही यह बात

हेमा मालिनी की भी इस मामले में प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा कि वह क्या कहते हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। विपक्ष का काम ही बयानबाजी करना है। वहीं, बीजेपी के हमले का जवाब देते हुए सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने लिखा, ''भाजपा की IT Cell को तोड़-मरोड़, फ़र्ज़ी-झूठी बातें फ़ैलाने की आदत बन गई है।