CG NEWS : राहुल गाँधी किसानों से खेत में मिलने पहुंचे उस पर बीजेपी रायपुर सांसद सुनील सोनी का कटाक्ष किया है। कहा की चुनाव है इसलिए अखबारों और टीवी चैनल में दिख जाए इसलिए फोटो बाजी कर रहे है। किसानों के प्रति सहानुभूति नहीं है। ये केवल गरीब वर्ग को मजाक बनाकर रखा है। अतीत और वास्तव में देखेंगे तो कभी ट्रक, कभी स्कूटर और आज किसानों के खेत में गए जब आपकी सरकार उनकी जरूरत को पूरा नहीं कर रही है तो फटकार लगाना चाहिए यहां गौठान में घोटाला हुआ, गोबर भी नहीं छोड़े और अब खेत में किसानों को परेशान कर रहे हैं। आम आदमी को परेशान करने वाली सरकार आपको दिख नहीं रही है इसे मनोरंजन का केंद्र ना बनाए किसानों, मजदूर और अन्य वर्गों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का हक नहीं है। जो देना चाहती है आपकी सराकर उसे लागू करवाना चाहिए।
Read More: CG NEWS : JCCJ ने जारी की 10 उम्मीदवारों की आंठवी सूची, रायपुर दक्षिण से इसको को बनाया उम्मीदवार