H

उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ आज भोपाल में, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

By: Richa Gupta | Created At: 15 September 2023 04:42 AM


उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार 15 सितंबर यानी आज भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे।

bannerAds Img
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार 15 सितंबर यानी आज भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। लगभग 500 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान करेंगें। भोपाल में विश्वविद्यालय के बिसनखेड़ी स्थित नवीन परिसर का करेंगे लोकार्पण। एमसीयू का चतुर्थ दीक्षांत समारोह। जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी

500 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.(डॉ) के.जी. सुरेश ने बताया कि दीक्षांत समारोह में जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। समारोह में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के 23 विद्यार्थियों सहित लगभग 500 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी।

2 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत

विश्वविद्यालय के भोपाल सहित 5 परिसर और सोलह सौ अध्ययन केंद्र हैं, जिनमें लगभग 2 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में दो अकादमिक भवन तक्षशिला एवं विक्रमशिला हैं। विश्वविद्यालय के चार-चार मंजिला भव्य इन दो ब्लॉक में कुल दस विभाग संचालित होते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत भारतीय भाषा विभाग की भी स्थापना की गई है। परिसर में नालंदा पुस्तकालय में 42 हजार से ज्यादा पत्रकारिता, मीडिया, जनसंचार, प्रबंधन, विज्ञापन, जनसंपर्क, कम्प्यूटर आदि अन्य विषयों की महत्वपूर्ण पुस्तकें हैं। साथ ही हर विभाग की अपनी पृथक लाईब्रेरी, सभागार एवं कांफ्रेस हॉल भी है। गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में एक साथ लगभग 850 से अधिक लोग बैठ सकते हैं। लगभग 450 की बैठक व्यवस्था वाला तानसेन मुक्ताकाश मंच भी है। माखनपुरम परिसर में प्रोफेसर्स, अधिकारी, कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा भी है।