H

CG NEWS : बजट सत्र की शुरुआत आज भी हंगामे के साथ हुआ, प्रयास विद्यालय के सवाल पर मंत्री ने कहा- हम जांच कराएंगे और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करेंगे...

By: Shivani Hasti | Created At: 12 February 2024 08:06 AM


bannerAds Img
CG NEWS : , रायपुर। विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत आज भी हंगामे के साथ हुआ। विधायक मोतीलाल साहू ने पूछा कि अनुसूचित क्षेत्र के लिए विशेष शैक्षणिक योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2019 से 2023 तक कितने “प्रयास“ आवासीय विद्यालय, कहां-कहां पर प्रारंभ किए गए हैं। इस पर सत्र में आदिम जाति कल्‍याण मंत्री राम विचार नेताम ने प्रयास विद्यालयों में शिक्षा के स्‍तर को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 2018 के बाद वहां पढ़ाई के नाम पर केवल बोगस होता रहा। हमारी सरकार इन स्‍कूलों में शिक्षा के स्‍तर और गुणवत्‍ता में सुधार लाने का प्रयास करेगी। साथ ही इसकी खराब स्थिति की जो भी दोषी है और भ्रष्‍टाचारी हैं उन सभी के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। मंत्री ने बताया कि, इस समय अवधी में 5 स्‍थानों पर प्रयास विद्यालय प्रारंभ किए गए हैं। इसमें नवीन बालक एवं कन्या प्रयास (अनुसूचित जनजाति) आवासीय विद्यालय पिनकापार, जिला-बालोद, नवीन बालक प्रयास (अनुसूचित जाति) आवासीय विद्यालय पाटन, जिला-दुर्ग, नवीन कन्या प्रयास (अनुसूचित जाति) आवासीय विद्यालय रायपुर, नवीन बालक प्रयास (अन्य पिछड़ा वर्ग) आवासीय विद्यालय रायपुर, नवीन कन्या प्रयास (अन्य पिछड़ा वर्ग) आवासीय विद्यालय बिलासपुर शामिल हैं।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग तथा छत्तीसगढ़ लोकायोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे।