दिल्ली से बिहार जा रही बस में लगी भीषण आग, 5 यात्री जिंदा जले
लखनऊ में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां मोहनलालगंज क्षेत्र में दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए, जबकि करीब 60 यात्री बस में सवार थे


Ramakant Shukla
Created AT: 15 मई 2025
413
0

लखनऊ में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां मोहनलालगंज क्षेत्र में दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए, जबकि करीब 60 यात्री बस में सवार थे. ड्राइवर शीशा तोड़कर बस से कूद गया और फरार हो गया. आग इतनी तेज थी कि बस महज 10 मिनट में पूरी तरह जलकर राख हो गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के किसान पथ पर हुई, जब दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे. बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि महज 10 मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम