बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 7 दिसंबर से तृतीय पुस्तक लिखने एकांतवास पर जायेंगे। जानकारी के अनुसार, बागेश्वर महाराज अपने जीवन में दो पुस्तकें लिखी हैं, जो पिछले 2 वर्षों में उनके द्वारा एकांतवास में जाकर लिखी गई हैं। बागेश्वर महराज 7 दिवसीय पुस्तक लेखन यात्रा के शुक्रवार के लिया रवाना हो गए हैं।
बागेश्वर महराज की प्रथम पुस्तक का नाम 'सनातन धर्म क्या है', इस पुस्तक में महाराज ने सनातन धर्म के बारे में विस्तार से लेखन किया और दुनिया को बताया कि सनातन और इस सनातन शब्द का अर्थ क्या है, और इसमें रहकर किस तरह जीवन को जिया जाता है। इस पुस्तक में सनातन धर्म की विभिन्न परिभाषाएं, सनातन धर्म के ग्रंथ, सनातन धर्म के मूल उद्देश्य और सनातन धर्म के कर्मकांड व सनातन धर्म के चरित्र सहित सनातन धर्म से जुड़ी हुई आदि अनुक्रमों का लेखन किया गया है।