प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवा रायपुर के सेक्टर-20 में नवनिर्मित ब्रह्माकुमारी संस्थान के भव्य शांति शिखर रिट्रीट सेंटर ‘एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का उद्घाटन किया। डेढ़ एकड़ में फैले इस शांति शिखर ध्यान केंद्र के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहे।
तीन राज्यों का 25वां स्थापना दिवस
अपने संबोधन में पीएम ने एक विशेष दिन का जिक्र किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड और उत्तराखंड के नागरिकों को भी उनके स्थापना दिवस की बधाई दी, क्योंकि ये तीनों राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “राज्यों के विकास में ही देश का विकास निहित है। इसी मंत्र पर चलते हुए हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अभियान में जुटे हैं।”
ब्रह्माकुमारी संस्था पर पीएम मोदी के विचार
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की यात्रा में ब्रह्माकुमारी जैसी संस्थाओं की भूमिका को बेहद अहम बताया। उन्होंने इस आध्यात्मिक आंदोलन से अपने दशकों पुराने लगाव का भी उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा, "मैंने ब्रह्मकुमारी संस्था को वटवृक्ष की तरह बढ़ते हुए देखा है।" उन्होंने याद किया कि 2011 में अहमदाबाद के ‘फ्यूचर ऑफ पावर’ कार्यक्रम से लेकर 2012 में संस्था के 75वें उत्सव तक, माउंट आबू और गुजरात के कार्यक्रमों में उनका जाना उनके जीवन का हिस्सा रहा है।