भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना की म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ शादी टूट गई है। बीते महीने 23 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन, अचानक स्मृति के पिता की तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद पलाश मुच्छल की भी अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई थी। स्मृति मंधाना ने अब एक ऑफीशियल बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी और पलाश मुच्छल की शादी टूट गई है।
स्मृति मंधाना ने जारी किया बयान
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर ऑफीशियल बयान जारी करते हुए कहा, 'पिछले कुछ हफ्तों में मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है। मैं एक बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं और मैं इसे इसी तरह रहना चाहती हूं। लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी टूट गई है। मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की अपील करती हूं।'