मौसम विभाग ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। हालांकि, दिल्ली सहित कई राज्यों में पारा बढ़ा हुआ है और ठंड का एहसास खत्म सा हो रहा है। वहीं 12 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, दिल्ली के लोगों कों जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिल सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि, यहां न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम में सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री ज्यादा है।
दिल्ली का एक्यूआई 210 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 210 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। मौसम विभाग ने गुरुवार को तेज हवाएं चलने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
16 फरवरी को बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है। 16 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। बुधवार सुबह तक की चौबीस घंटे की अवधि में राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान जयपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 30.6 डिग्री व 15 डिग्री सेल्सियस रहा।