ब्लास्ट में घायल हुए लोगो से LNJP अस्पताल मिलने पहुचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली स्थित एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। प्रधानमंत्री आज भूटान से दिल्ली लौटने के बाद सीधे एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचे।
Sanjay Purohit
Created AT: 4 hours ago
63
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली स्थित एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। प्रधानमंत्री आज भूटान से दिल्ली लौटने के बाद सीधे एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचे। एलएनजेपी हॉस्पिटल में इस धमाके में घायल कई लोगों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति स्थिर है, जबकि कुछ को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। भूटान से लौटने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना को लेकर सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि “दिल्ली ब्लास्ट के पीछे जो भी षड्यंत्रकारी जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम