


नोएडा में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर शहर में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक नोएडा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 57 तक पहुंच गई है, जिसमें 30 पुरुष और 27 महिलाएं शामिल हैं. पहले यह संख्या 43 थी. सभी संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं, और स्वास्थ्य विभाग उनकी निरंतर निगरानी कर रहा है.
नोएडा में 24 घंटे में मिले कोरोना के 14 मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि लोग अफवाहों से बचें, मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें और यदि कोई लक्षण महसूस हो तो तुरंत जांच कराएं. स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता आवश्यक है. देशभर में एकबार फिर से कोरोना के बढ़ते मामले को देखते प्रदेश सरकार सतर्क है. कोविड से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर जांच के लिए लोगों से अपील की गई है. इसके साथ ही मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के भी निर्देश दिए गए हैं