


भारतीय क्रिकेट टीम का स्तर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने हाल ही टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुनिया को फतह कर साल भर के अंदर ही दो खिताब अपने नाम किए हैं। भारत के क्रिकेट में इस शानदार सफलता के पीछे उसकी लंबी चौड़ी बेंच स्ट्रेंथ है।
आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट का स्तर इतना बढा दिया है
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि, आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट का स्तर इतना बढा दिया है कि अब भारत एक ही समय पर एक ही स्तर की दो से तीन राष्ट्रीय टीम उतार सकता है। कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट की मानसिकता बदलने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में आईपीएल की भूमिका की सराहना की।
भारत के पास प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का भंडार है
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि, आईपीएल ने हमारे सभी खिलाड़ियों में जीत की मानसिकता भरी है। पैसे और आर्थिक फायदों से बुनियादी ढांचा भी मजबूत हुआ है और जब ढांचा मजबूत होता है तो खेल का स्तर बेहतर होता ही है। हम कह सकते हैं कि, आईपीएल के आने के बाद से अब भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही समय पर दो से तीन टीमें उतार सकता है। उन्होंने आगे कहा कि, भारत के पास प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का भंडार है।