MP News: मंत्री और विधायकों के विवादित बयानों पर बीजेपी में शुरू हुआ मंथन
मध्य प्रदेश में मंत्रियों और विधायकों के विवादित बोल के बाद बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत क्या बोलें क्या न बोलें, मंत्रियों और विधायकों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Richa Gupta
Created AT: 17 मई 2025
157
0

मध्य प्रदेश में मंत्रियों और विधायकों के विवादित बोल के बाद बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत क्या बोलें क्या न बोलें, मंत्रियों और विधायकों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जून महीने में इसकी ट्रेनिंग होगी। प्रदेश के सभी 164 विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग भोपाल से बाहर की जाएगी।
संभलकर बोलने का संदेश दिया
इसके लिए बीजेपी ने सभी मंत्री, विधायकों को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संभलकर बोलने का संदेश दिया है। बयानों में संयम नहीं रखने वाले मंत्री, विधायकों सांसदों की क्लास भी लगेगी। भारतीय सेना और पार्टी के खिलाफ बयान देने वालों नेताओं पर पार्टी सख्त नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम