


मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक नया नवाचार देखने को मिल रहा है। यहां 1000 से अधिक की संख्या में बेटियां तलवार, कटार एवं फरसा जैसा शस्त्र चलाना सीख रही हैं। सैकड़ों की संख्या में बच्चियां एवं युवतियां रोजाना घंटो अभ्यास करती हैं।
आखिर क्यों शस्त्र चलाना सीख रही है बेटियां
नवरात्रि के मौके पर छतरपुर शहर के प्रताप नवयुवक संघ के द्वारा 1000 से अधिक बच्चियों को तलवार कटार एवं फरसा जैसे शस्त्र चलाना सिखाया जा रहा है, जिनका अभ्यास यह बेटियां दोपहर 1 से लेकर 5:00 बजे तक करती हैं। इस बीच शहर के अलग-अलग जगह से यह बेटियां डाकखाने पर बने एक पुराने महल में एकत्र होती हैं, जहां पर प्रशिक्षित गुरुओं के द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शस्त्र चलाने वाली बेटियां उत्साहित
शस्त्र चलाना सीखने वाली बेटियां बेहद उत्साहित हैं और आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। फरसा सीखने वाली एक बेटी बताती हैं कि उन्हे बेहद अच्छा लग रहा है और उन्हें इस बीत की खुशी है कि वह आत्मरक्षा के लिए फरसा सीख रही है।
शस्त्र चलाना सीखना बेहद जरुरी
बच्चियों को तलवार सिखाने वाली आकांक्षा यादव बताती हैं कि वह पिछले कई दिनों से बच्चों को तलवारबाजी सिखा रही हैं। वह खुद भी तलवार चला लेती हैं उन्हें इस बात की खुशी है कि वह शस्त्र चलाना सीख रही हैं। इससे उनके अंदर आत्मविश्वास जाग रहा है। वह अपने एवं अपने परिवार की रक्षा करने के लिए शस्त्र चलाना सीखना बेहद जरूरी बताती हैं।