


दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल का धूमधड़ाका शनिवार से शुरू हो रहा है। अब 65 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस उत्सव में चौके-छक्कों की बरसात होगी और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट होगी। लीग के 18वें सत्र का पहला मैच शनिवार को कोलकाता के ईडन गॉर्डन में गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच होगा।
पहला मैच कोलकाता-बेंगलुरु के बीच
आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच सीजन ओपनर में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. केकेआर के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि IPL के 18वें सीजन को लेकर दर्शक ब्रेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं, लेकिन इस सीजन के पहले मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई हैं. केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा. हालांकि टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम 7 बजे होगा.