


प्रकृति प्रेमियों के लिए खुले विश्व धरोहर फूलों की घाटी के द्वार उत्तराखंड के चमोली जनपद की उच्च हिमालई भ्यूंडार वैली में स्थित है विश्व प्राकृतिक धरोहर स्थल फूलो की घाटी राष्ट्रीय पार्क
सुबह प्रवेश द्वार पूजन के साथ विधिवत खुले वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क के द्वार रेंज ऑफिसर चेतना काण्डपाल की अगुवाई में प्रवेश द्वार पूजन किया गया, ईको विकास समिति भ्यूंडार के अध्यक्ष प्रवेंद्र सिंह चौहान और समाजसेवी संजय सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया
चेतना काण्डपाल ने दिखाई हरी झंडी
घाटी के खुलने से है प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों में खासा उत्साह, अपनी दुर्लभ जैव विविधता और करीब 500 प्रकार की अल्पाइन पुष्पों की प्रजातियों और जड़ी बूटियों के लिए प्रसिद्ध है नंदन कानन फूलों की घाटी, प्रत्येक वर्ष 1जून को खुलती है वेली ऑफ फ्लावर्स और 31अक्टूबर को बंद होती है, हर साल हजारों की संख्या में पहुंचते है देशी विदेशी पर्यटक घाटी का दीदार करने,वन क्षेत्र अधिकारी वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क चेतना काण्डपाल ने हरी झंडी दिखा कर किया।
पर्यटकों के पहले दल को वैली ऑफ फ्लावर्स रवाना, पहले दल में 45 ऑफ लाईन ओर 4ऑनलाइन बुकिंग वाले प्रकृति प्रेमी पर्यटको सहित कुल 49पर्यटकों ने सुबह 9बजे तक किया घाटी में प्रवेश, ब्रिटिश पर्वतारोही और वनस्पति विज्ञानी फ्रैंक स्मिथ की खोजी इस खूबसूरत फूलों की घाटी के फ्लोरा ओर वन्य जीवन की कड़ी सुरक्षा के है प्रबंध, पार्क प्रशासन गर्मजोशी ओर मुस्तैदी के साथ घाटी में आने वाले पर्यटकों का स्वागत कर रही है