


अब दोबारा मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक अब धीरे-धीरे तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। आईएमडी ने मंगलवार से देश के सात राज्यों में हीटवेव चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक- गुजरात, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से हीटवेव चल सकती है। विभाग के मुताबिक इन राज्यों में 5 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार - पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना। इसके अलावा असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट होगी। वहीं गुजरात में तापमान में वृद्धि देखी गई है। गुजरात के कुछ हिस्सों में 43.6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच चुका है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई।
इन जगहों पर चली तेज हवा
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ तेज हवा चलीं। इसके अलावा ओडिशा में कई जगहों पर बारिश भी हुई है। आपको बता दें कि, बिहार में पिछले एक सप्ताह से मौसम लगातर करवट बदल रहा है। प्रदेश में कहीं बारिश हो रही है तो कहीं जगह तेज हवा चल रही है। इससे तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।