इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड हाईवे 2 हजार करोड़ में बनेगा। हाल ही में भोपाल में इस महत्वपूर्ण सड़क के टेंडर खुले हैं। सड़क निर्माण पितृ पर्वत से उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर तक होगा। 40 किमी की सड़क बनने से इंदौर से उज्जैन का सफर करीब 30 मिनट में हो जाएगा।
30 मिनट में पहुंच सकेंगे उज्जैन
MPRDC मौजूदा इंदौर-उज्जैन रोड के साथ ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने जा रहा है। टेंडर के बाद अप्रूवल और अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद काम शुरु हो सकेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण भी किया जाना है। सिंहस्थ के पहले इस सड़क को बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस सड़क के बनने से मौजूदा इंदौर-उज्जैन रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
35 छोटे-बड़े ब्रिज, 3 फ्लायओवर भी
अधिकारियों के अनुसार, हाईवे की चौड़ाई 60 मीटर होने के साथ हर जगह कैमरे होंगे। इसके लिए कंट्रोल रूम बनेगा। हाईवे पर 4 पाइंट से प्रवेश किया जा सकेगा। 35 छोटे-बड़े ब्रिज और 3 बड़े फ्लायओवर होंगे। नए बनने वाले बायपास से इसे जोड़ा जाएगा।