


भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपने ही घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। आज यानी की 6 फरवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
खिलाड़ी नई ट्राई कलर की जर्सी में नजर आए
आपको बता दें कि, इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ नई जर्सी में नजर आएंगे जिससे BCCI ने पर्दा उठा दिया है। वहीं वनडे सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले हुए फोटोशूट में टीम इंडिया के खिलाड़ी नई ट्राई कलर की जर्सी में नजर आए जिसमें कंधे पर तिरंगा नजर आया जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर बोर्ड अपने आधिकारिक अकाउंट से भी पोस्ट की।
कोहली और गिल सहित ये खिलाड़ी आए नई जर्सी में नजर
BCCI की तरफ से टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी के फोटोशूट में विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हर्षित राणा सहित कई अन्य प्लेयर्स भी नजर आए। हालांकि अभी कप्तान रोहित शर्मा की नई जर्सी के साथ फोटो सामने नहीं आई है जिसका इंतजार सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं।
नई जर्सी में आ सकती टीम इंडिया नजर
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया इसी नई जर्सी में नजर आ सकती है। भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने तीनों ग्रुप मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलने हैं, जिसमें पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ, दूसरा 23 फरवरी को पाकिस्तान जबकि तीसरा और आखिर मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया यदि सेमीफाइनल और फिर फाइनल में भी अपनी जगह पक्की करती है तो वह दुबई के ही मैदान पर अपने ये दोनों मैच खेलेगी।