


कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना ही टी20 सीरीज के पहले मैच में उतरी टीम इंडिया ने पहले ओवर से ही इंग्लैंड को दबाव में रखा। भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को बैटिंग, बॉलिंग के अलावा फील्डिंग के मोर्चे पर भी पस्त किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय कप्तान ने युवा ओपनर शेफाली वर्मा के साथ मिलकर 77 रन की विस्फोटक ओपनिंग पार्टनरशिप की।
हालांकि 8 महीने बाद टीम में वापसी करने वाली शेफाली इस बार भी अपने बल्ले से कमाल नहीं कर सकीं और 22 गेंदों में सिर्फ 20 रन ही बना सकीं। मगर इसकी भरपाई मंधाना ने हरलीन देओल के साथ मिलकर की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने लगातार लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और ताबड़तोड़ 94 रन जोड़े।
इस दौरान टीम इंडिया की कप्तान मंधाना ने सिर्फ 51 गेंदों में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा किया। वो ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं। कप्तान मंधाना ने 62 गेंदों में 112 रन (15 चौके, 3 छक्के) वहीं हरलीन ने तेजी से 43 रन (23 गेंद, 7 चौके) कूटे।
हालांकि, इसके बाद निचला क्रम कुछ खास सपोर्ट नहीं दे सका लेकिन फिर भी भारत ने 5 विकेट पर 210 रन बनाकर अपना दूसरा सबसे बड़ा और इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा टी20 स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए पेसर लॉरेन बेल ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए।