


ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से हाल ही में पूछा गया कि जेवलिन थ्रो में कौनसा भारतीय क्रिकेटर इस खेल में सर्वश्रेष्ठ हो सकता है। नीरज ने इसका जवाब देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। नीरज चोपड़ा ने बताया कि जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे सही जैवलिन फेंक सकते हैं।
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस खेल के लिए बेस्ट बताया है। उन्होंने कहा - मुझे ऐसा लगता है कि ये एक तेज गेंदबाज ही कर सकता है और इसी वजह से मैं जसप्रीत बुमराह का नाम लेना चाहूंगा। वो कमाल के जैवलिन थ्रोअर बन सकते हैं।
आपको बता दें कि, जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और वो टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। जसप्रीत बुमराह इस समय इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ओर से भाग ले रहे हैं।
इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए थे। बुमराह का दूसरे टेस्ट में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। ये बात पहले ही बता दी गई थी कि जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन मैच में ही हिस्सा लेंगे।