


टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' में इस हफ्ते हंसी के ठहाके गूंजने वाले हैं, क्योंकि हॉट सीट पर होंगे फेमस कॉमेडियन समय रैना और तन्मय भट्ट। इनके साथ भुवन बम भी शो में नजर आएंगे। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें समय की कॉमेडी से होस्ट अमिताभ बच्चन का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया है।
KBC 16 के अपकमिंग एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें समय रैना अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में तन्मय भट्ट और समय रैना हॉट सीट पर बैठे हुए हैं, जबकि भुवन बम दर्शकों के बीच बैठे हैं। समय बताते हैं कि उन्होंनेअमिताभ बच्चन की जो पहली फिल्म देखी थी, वो 'सूर्यवंशम' थी। फिर वो कहते हैं, 'आपकी दूसरी फिल्म जो मैंने देखी थी, वो सूर्यवंशम थी और तीसरी फिल्म जो मैंने देखी थी, वो भी सूर्यवंशम थी। क्योंकि टीवी पर सिर्फ वही मूवी आती थी।' ये सुनकर बिग बी की हंसी छूट जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, समय उनसे पूछते हैं कि जब कल उन्हें पता चल गया था कि खीर में जहर है तो उन्होंने आज वो खीर क्यों खाई?