


भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने एक बड़ी घोषणा की है। रिलायंस रिटेल ने अमेरिका की मशहूर कंपनी केल्विनटर को खरीद लिया है। केल्विनटर एक पुरानी कंपनी है जो फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और किचन के सामान बनाती है। इसकी शुरुआत 20वीं सदी में हुई थी। 1970 और 80 के दशक में यह भारत में बहुत फेमस हुई थी। केल्विनटर के प्रोडक्ट्स मजबूत और अच्छे होते हैं। लोग इस पर भरोसा करते हैं। यह ब्रांड अच्छी तकनीक और कम कीमत के लिए जाना जाता है।
रिलायंस का कहना है कि केल्विनटर को खरीदने से उसे बहुत फायदा होगा। उसके पास पहले से ही दुकानों का बड़ा नेटवर्क है। अब केल्विनटर के अच्छे प्रोडक्ट्स भी उनके साथ जुड़ जाएंगे। इससे दोनों मिलकर और भी अच्छा काम करेंगे। रिलायंस रिटेल का कहना है कि वह भारत में अपने कारोबार को और बढ़ाना चाहती है।
क्या होगा फायदा
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा एम अंबानी ने कहा, "हमारा हमेशा से यह लक्ष्य रहा है कि हम हर भारतीय की जरूरत को पूरा करें। हम चाहते हैं कि हर किसी को अच्छी तकनीक मिले, जो उनके काम आए और भविष्य के लिए तैयार हो।" उन्होंने कहा कि केल्विनटर को खरीदना हमारे लिए एक बहुत बड़ा कदम है। इससे हम भारतीय ग्राहकों को और भी अच्छे प्रोडक्ट्स दे पाएंगे। हमारे पास दुकानों का बड़ा नेटवर्क है और हम अच्छी सर्विस भीदेते हैं।