MP अब अंतरिक्ष व तकनीक के क्षेत्र में उड़ान भरेगा। सरकार ‘स्पेस टेक पॉलिसी’ लाने जा रही है। इसके तहत सैटेलाइट डेटा, रिमोट सेंसिंग, स्पेस स्टार्टअप्स, इनोवेशन को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही मॉडर्न साइबर सिटी की तरह भोपाल में 200 एकड़ में ‘नॉलेज सिटी’ विकसित होगी। यहां विश्वस्तरीय संस्थान, शोध केंद्र, स्टार्टअप्स एक जगह होंगे। इसे मप्र को AI हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। यह घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर में मप्र टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में की। कॉन्क्लेव में 15,896 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए। ये जमीन पर उतरे तो 64 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
सीएमने निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की। बोले-कॉन्क्लेव एमपी के विकास का घोषणा पत्र है। उन्होंने 22 तकनीकी, औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन किया। इनमें 257 करोड़ के निवेश, 2,125 रोजगार सृजित हुए। 4 नई परियोजनाओं की नींव भी रखी। इनमें 1,346.75 करोड़ का निवेश होगा।
9 कंपनियों को भूमि आवंटन पत्र
कॉन्क्लेव में नौ कंपनियों को भूमि आवंटन पत्र सौंपे गए। छोटी कंपनियों को भी जोड़ा। इनसे क्त्रस्10.61 करोड़ निवेश प्रस्ताव मिले। 800 करोड़ के 4 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिनसे आइटी और टेक्नोलॉजी सेक्टर को मजबूती मिलेगी। 10,500 नए रोजगार मिलेंगे। कार्यक्रम में 85.51 लाख करोड़ के एमओयू भी हुए। ये प्रदेश की औद्योगिक दिशा तय करेंगे।