मध्य प्रदेश आज अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा। इस मौके पर भोपाल में आयोजित अभ्युदय मध्य प्रदेश का शुभारंभ होगा। इसमे समृद्ध, विकसित और सशक्त मध्य प्रदेश की झलक दिखेगी। तीन दिवसीय इस उत्सव का शुभारंग मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा, जबकि जिला स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे।
तीन दिवसीय राज्योत्सव होगा आयोजित
सोमवार तक चलने वाले इस राज्य उत्सव में गीत, संगीत, नृत्य, कला, शिल्प कला, छायाचित्र, सांस्कृतिक यात्रा, ड्रोन शो, आतिशबाजी आदि गतिविधियों के माध्यम से मध्य प्रदेश की विरासत और विकास के रंग देखने मिलेंगे। इस आयोजन में प्रदेश के 500 कलाकार विशेष प्रस्तुति के रूप में भगवान श्रीकृष्ण की जीवन यात्रा को विश्ववंद समवेत प्रस्तुति में सांगीतिक रूप में प्रस्तुत करेंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से विरासत से विकास पर आधारित एक भव्य ड्रोन शो की प्रस्तुति भी दी जाएगी, जिसमें 2000 ड्रोन के माध्यम से अब तक का सबसे बड़ा विजुअल उत्सव होगा।
आसमान में दिखेगा विकसित एमपी का नजारा
आसमान में विकसित मध्य प्रदेश को नए और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल एवं ग्रुप मुंबई द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अलावा भव्य आतिशबाजी का नजारा भी प्रदेशवासी देख सकेंगे।