MP में 15 अगस्त को वापस आएगा मानसून, हल्की बारिश की सभांवना, उमस करेगी परेशान
मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तराई में पहुंच गई है, इस कारण 49 दिन बाद मानसून पर ब्रेक लग गया है। भारत के स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त तक मानसून की वापसी के आसार है लेकिन तब तक उमस परेशान करेगी।


Sanjay Purohit
Created AT: 21 hours ago
88
0

ग्वालियर में बुधवार को बारिश थम गई, तेज धूप निकली, जिससे उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ने के आसार जताए हैं, इस कारण गर्मी बढ़ेगी। 15 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में फिर सक्रिय होकर मानसून ट्रफ लाइन वापस लौटेगी और बारिश की संभावना बनेगी।
49 दिन बाद रुकी बारिश
17 जून से शहर में मानसून की बारिश शुरु हुई थी। बंगाल की खाड़ी से एक बाद एक सिस्टम आए, इससे हल्की, मध्यम व भारी बारिश का दौर चला। मानसून ट्रफ लाइन भी लगातार ग्वालियर- चंबल संभाग के ऊपर स्थिर रही, इस कारण 1076 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। जून व जुलाई में होने वाली भीषण गर्मी से भी राहत रही, तापमान सामान्य से नीचे रहा। अब मानसून ब्रेक आया है, इसके कारण गर्मी बढना शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम